दक्षिण-पूर्व एशिया के दो देशों थाईलैंड और कंबोडिया के बीच पुराना विवाद एक बार फिर शुरू हो गया है. थाईलैंड ने अपने 6 F-16 फाइटर जेट्स के जरिए कंबोडिया के सैन्य ठिकानों पर बमबारी की,जिससे हालात ज्यादा गंभीर हो गए है. कंबोडिया ने जवाबी कार्रवाई में मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और तोपों से हमला किया. इस मुठभेड़ में 9 लोगों की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं, जबकि करीब 40,000 नागरिकों को अपने घर छोड़ने पड़े.
बता दें कि प्रीह विहार मंदिर, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, को 1962 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कंबोडिया को सौंप दिया था. लेकिन मंदिर के आस-पास का 4.6 वर्ग किमी क्षेत्र अब तक विवादित बना हुआ है. 2008 और 2011 में भी यहां गंभीर झड़पें हो चुकी हैं. वहीं, थाईलैंड ने दावा किया कि कंबोडिया ने उसकी सीमा में ड्रोन भेजे, जिसे उसने एक “उकसावे की सैन्य कार्रवाई” माना. इसी के जवाब में थाईलैंड ने हवाई हमला किया. कंबोडिया का कहना है कि उसने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की.
