प्रयागराज में बोलेरो और बस में भीषण टक्कर, 10 की मौत और 19 घायल

प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, देर रात तीन बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस के बीच टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग गंभीर रुप से घायल हैं.

पुलिस के अनुसार घटना देर रात तीन बजे के करीब हुई है. दुर्घटना प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुई है. इस घटना में अभी तक 10 लोगों की मौत जबकि 19 घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिनकी इस घटना में मौत हुई है वो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रहे थे. घायलों में बस सवार कुछ लोग भी शामिल है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

error: Content is protected !!