न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पाकिस्तानी संघीय जांच एजेंसी(FIA) ने कथित तौर पर पाकिस्तान के पहले सिख पत्रकार और एंकर हरमीत सिंह के खिलाफ झूठी FIR दर्ज की है. दर्ज की गई FIR में हरमीत सिंह पर पाकिस्तानी एजेंसियों के खिलाफ दुष्प्रचार और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. FIR में कहा गया है कि, इस्लामाबाद स्थित क्राइम रिपोटिंग सेंटर की जांच के निष्कर्ष पर यह चला कि हरमीत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए पाकिस्तान की सरकारी संस्थाओं और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गलत बयानबाजी भ्रामक,मनगढ़ंत और निराधार अभियान चलाया. हरमीत सिंह ने विभिन्न मौकों पर अपने ट्विटर प्रोफाइल के जरिए सरकारी संस्थाओं और पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण बयानबाजी को बढ़ावा दिया. उनके ट्वीट के जरिए प्रचारित सामग्री पाकिस्तान के आम लोगों को हिंसा और आतंकवाद के कृत्यों के लिए उकसा रही है.”
बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता औऱ पूर्व मंत्री शाजिया अत्ता मैरी की शिकायत के बाद हरमीत सिंह को पब्लिक टीवी ने नौकरी से निकाल दिया था. पीपीपी की नेता ने आरोप लगाया था कि हरमीत सिंह ने उन पर एनएबी द्वारा उनके ठिकानों पर छापे और उनके कब्जे से 97 अरब पाकिस्तानी रुपये बरामद होने की झूछी खबर फैलाई थी. वहीं इस मामले पर हरमीत सिंह का कहना है कि उन्होंने शाजिया मैरी से लिखित तौर पर माफी मांगी थी,लेकिन उन्होंने माफीनामे को अस्वीकार करते हुए उसके खिलाफ 10 अरब रुपये के मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा.