न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे किसान आज पंजाब को छोड़कर देश भर के अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी किसान तीन बार दिल्ली चलो के तहत पैदल मार्च का प्रयास कर चुके हैं,जिनको हरियाणा पुलिस के द्वारा रोक दिया गया. जिसके बाद किसान नेता सरवन सिंह ने 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च और 18 दिसंबर को पंजाब में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको की घोषणा की थी.
आज किसान संगठन पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन के लिए 13,000 गांवों में रहने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए बुलाया है.
