पंजाब में कल 12 बजे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करेंगे किसान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान लगातार पैदल मार्च के जरिए दिल्ली कूच का प्रयास कर रहे हैं. 16 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए निकला था लेकिन, उन्हें हरियाणा पुलिस ने रोक दिया. किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच हुए टकराव में पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए थे,जिसमें कई किसान घायल हो गए थे. जिसके बाद किसान संगठनों ने दिल्ली चलो मार्च वापस ले लिया था. वहीं, अब किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आज यानी मंगलवार को कहा कि बुधवार दोपहर 12 बजे पंजाब में तीन घंटे के लिए ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करेंगे.

सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. किसान नेता पंढेर ने कहा, कल हम पंजाब में रेल रोको का आयोजन करेंगे. मैं सभी से 12 से 3 बजे तक रेल रोकने का आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा कि पंजाबियों को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है. सभी यूनियन एक समान तरीके से विरोध करने की कोशिश कर रही हैं. हमारा विरोद राज्य सरकार के खिलाफ नहीं है.