दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार, 6 दिसंबर से शुरू होगा पैदल मार्च

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अपनी मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर पिछले 9 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान अब 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे. ट्रैक्टर ट्रॉलियां आगे ले जाने की अनुमति न होने के कारण इस बार किसानों ने पैदल यात्रा करने का ऐलान किया है. विभिन्न जत्थों में यात्रा करते हुए, किसान दिल्ली पहुंचकर अपने आंदोलन को तेज करने की योजना बना रहे हैं.

वहीं, किसानों मांगों में फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी शामिल है. किसान नेताओं का कहना है कि वे पिछले 9 महीने से सरकार से बातचीत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. अब किसानों ने आंदोलन को और तेज करने के लिए दिल्ली कूच का निर्णय लिया है.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि वे 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर रवाना होंगे. पंढेर ने कहा कि किसान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यात्रा करेंगे और उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा सरकार उनकी मदद करेगी. यात्रा का पहला चरण अंबाला के जग्गी गांव से शुरू होगा.

error: Content is protected !!