हिमाचल प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी एवं एडवोकेट विश्व चक्षु ने एक टीवी शो में होली त्योहार पर विवादित टिप्पणी के लिए विख्यात कोरियाग्राफर फराह खान को कानूनी नोटिस भेजा है और 15 दिन के भीतर सशर्त माफी मांगने को कहा है। चक्षु ने नोटिस में कहा कि टीवी शो में फराह खान ने होली को छपरियों का त्योहार बताते हुए कहा था कि ‘सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली ही होता है…ये याद रखना’। इससे हिंदुओं का अपमान हुआ है। ये बयान बेहद आपत्तिजनक हैं और इससे लाखों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। चक्षु ने नोटिस में लिखा, आपकी टिप्पणियां अभद्र और अपमानजनक प्रकृति की हैं और इससे हिंदू समुदाय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
मैं आपसे इस नोटिस की प्राप्ति की तिथि से 15 दिनों के भीतर बिना सशर्त माफी मांगने की मांग करता हूं। आपसे यह भी अपेक्षा की जाती है कि आप अपने बयान वापस लें और आगे कोई भी अपमानजनक टिप्पणी न करें। यदि निर्धारित समय के भीतर माफी नहीं मिली तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’
