Entertainment

मशहूर ब्रांड Prada पेश करेगी भारतीय कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित लक्ज़री कलेक्शन, जानिए क्या होगी कीमत

दुनिया के मशहूर लक्ज़री ब्रांड Prada अब भारतीय पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित एक खास फुटवियर कलेक्शन लॉन्च करने जा रहा है। यह पहल प्राडा ने भारत के कर्नाटक और महाराष्ट्र में स्थानीय कारीगरों के सहयोग से शुरू की है। कंपनी की योजना है कि इस कलेक्शन की 2,000 जोड़ी चप्पलें सीमित संख्या में बनाई जाएंगी।

प्राडा के अनुसार, यह कदम पारंपरिक कारीगरी और आधुनिक तकनीक को जोड़ने की कोशिश है। कंपनी ने स्थानीय कारीगरों के कौशल को प्राडा की डिजाइन विशेषज्ञता के साथ मिलाने का फैसला किया है। इस पहल के तहत कुछ कारीगरों को इटली में तीन साल की विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक और डिजाइनिंग के अनुभव मिलेंगे। महाराष्ट्र सरकार भी इस योजना में आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोग कर रही है।

यह विशेष कलेक्शन फरवरी 2026 से प्राडा के वैश्विक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होगा। एक जोड़ी चप्पल की कीमत लगभग 939 अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 85,000 रुपये होगी। इस परियोजना पर इटली-इंडिया बिज़नेस फोरम 2025 के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस पहल की शुरुआत कुछ महीनों पहले हुई विवाद के बाद हुई, जब प्राडा ने पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलों जैसी डिजाइन वाली चप्पलें पेश की थीं। शुरुआत में कंपनी ने इसे केवल “लेदर फुटवियर” बताया, जिससे भारत में सांस्कृतिक नकल के आरोप लगे। बाद में प्राडा ने इसकी जड़ों को मान्यता दी और भारतीय कारीगरों के साथ मिलकर इसे और विकसित किया।

कोल्हापुरी चप्पलें महाराष्ट्र के कोल्हापुर क्षेत्र की सैकड़ों साल पुरानी पहचान हैं। मजबूत चमड़े और प्राकृतिक रंगों से बनी ये चप्पलें टिकाऊ और आरामदायक होती हैं। यह कलेक्शन न केवल लक्ज़री फैशन का प्रतीक है, बल्कि भारतीय हस्तशिल्प और परंपरा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का प्रयास भी है।

error: Content is protected !!