National

नए वर्ष पर कमर्शियल गैस सिलेंडर में गिरावट, पढ़िए

नए वर्ष के पहले दिन देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें जुलाई 2024 के बाद पहली बार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम अपडेट करती हैं। आइए जानते हैं कि साल 2025 की शुरुआत में सिलेंडर की कीमतों में क्या बदलाव हुए हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 9 मार्च 2024 को ऑयल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। उसके बाद से दाम जस के तस बने हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में छह महीने बाद गिरावट देखी गई है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 14.5 रुपये घटकर 1,804 रुपये हो गई है। कोलकाता में 16 रुपये की कमी के साथ कीमत 1,911 रुपये, मुंबई में 15 रुपये की गिरावट के बाद 1,756 रुपये और चेन्नई में 14.5 रुपये की कमी के बाद 1,966 रुपये हो गई है।

error: Content is protected !!