WhatsApp पर आ रहे फेक शादी के कार्ड, क्लिक करते ही हो सकते हैं कंगाल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए लोभ लुभावन स्कीम देकर नए-नए तरीके अपनाते हैं. भोली भाली जनता भी लालच में आकर ठगों के जाल में फंसकर लाखों रुपए गवां देती है. इसी तरह अब ठगों ने डिजीटल वेडिंग इनविटेशन कार्ड के जरिए लोगों को ठगने का नया पैंतरा ढूंढ निकाला है. ये एक नया व्हाट्सएप स्कैम आया है. इसके जरिए साइबर ठग लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी एंड्रोइड पैकेजिंग किट (APK) भेजकर ठगी का नया ट्रेंड चालू कर चुके हैं.

इस ठगी से बचने को लिए सबसे पहले फाइल टाइप चेक करें. ध्यान रखें की असली शादी का न्योता आमतौर पर वीडियो या पीडीएफ फाइल के रूप में आता है. यह एपीके फाइल में नहीं भेजा जाता है. अगर वेडिंग कार्ड एपीके फाइल में है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. अगर अनजाने में APK फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत उसे मोबाइल से हटा देना चाहिए. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ऐसे स्कैम को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. उनका कहना है कि किसी अनजान लिंक या पीडीएफ को डाउनलोड नहीं करें. संदिग्ध फाइल मिलती है तो तुरंत सतर्क हों.