दिल्ली में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7600 लीटर मिलावटी घी जब्त

त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. यह फैक्ट्री बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-2 में अवैध रूप से संचालित हो रही थी, जहां बड़ी मात्रा में मिलावटी घी तैयार कर बाजार में “शुद्ध” बताकर बेचा जा रहा था.

दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बवाना की एक फैक्ट्री में वनस्पति तेल, ग्राउंडनट ऑयल, कृत्रिम सुगंध, रंग और अन्य रसायनों की मदद से नकली घी तैयार किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने फ़ूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की. छापे के दौरान करीब 7600 लीटर ‘अवतार’ ब्रांड का मिलावटी घी और 900 लीटर वनस्पति और अन्य तेल बरामद किए गए.

मौके से सीलिंग मशीन, मिक्सिंग मशीन, गैस सिलेंडर, पैकेजिंग सामग्री सहित घी बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं. फैक्ट्री को तुरंत सील कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री माधव गुप्ता नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो छापेमारी के दौरान फरार मिला. वहीं, फैक्ट्री के सुपरवाइज़र बृजेश ने पूछताछ में कबूला कि वह मालिक के निर्देश पर लंबे समय से मिलावटी घी तैयार कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और फैक्ट्री मालिक की तलाश के साथ सप्लाई चेन की भी जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!