EY employee death:केरल के PWD मंत्री ने वित्त मंत्री को बताया कॉर्पोरेट संरक्षक

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। रविवार को चेन्नई के एक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्नेस्ट एंड यंग(EY) में काम करने वाली सीए की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि काम करने वाले लोगों, कॉलेजों, स्कूलों के बच्चों को स्ट्रेस को कम करने के लिए खास तरह की स्ट्रेस मैनेजमेंट की टिप्स की आवश्यकता है. वित्त मंत्री ने कहा कि ईश्वर पर विश्वास रखें. हमें ईश्वर की कृपया की जरूरत हैं. अनुशआसन जरूर सीखें. क्योंकि इसी से आपकी आत्मशक्ति बढ़ती है.

वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस टिप्पणी पर केरल सरकार के पर्यटन और पीडब्ल्यूडी मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने कहा कि निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि सीतारमण आईटी कर्मचारियों का शोषण करने वाले कॉर्पोरेट की संरक्षक बन गई है. मोहम्मद रियास ने कहा कि उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चेन्निथला ने कहा कि कॉरपोरेट जगत के लालच ने अन्ना सेबेस्टियन की जान ले ली. उन्होंने वित्त मंत्री के बयान को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा, अन्ना जिस माहौल में काम करती थीं या प्रबंधन की आलोचना करने के बजाय वित्त मंत्री ने उनके माता-पिता का अपमान करना चुना. चेन्निथला ने आश्चर्य जताया कि अगर भगवान से प्रार्थना करना ही हर समस्या का समाधान है तो सरकार और कानून क्यों हैं.

बता दें कि अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल ने अर्न्स्ट एंड यंग पुणे कार्यालय में काम कर रही थी. जुलाई में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी मां ने ईवाई इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, उनकी बेटी को एक नए कर्मचारी के रूप में बहुत ज्यादा काम का बोझ दिया गया था, जिसने उन्हें शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रभावित किया.

error: Content is protected !!