डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। डोनाल्ड ट्रंप  20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर के दिग्गज नेता शामिल होंगे. भारत को भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने भारत सरकार को निमंत्रित भेजा है.

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की ओर से जयशंकर अमेरिका जाएंगे और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जयशंकर इस दौरान ट्रंप प्रशासन से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय के बयान में अनुसार, ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के आमंत्रण पर जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वे भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. मंत्रालय ने आगे कहा कि यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों सहित अन्य बड़े हस्तियों से मुलाकात करेंगे.

error: Content is protected !!