मार्श और पूरन की धमाकेदार पारी, LSG ने KKR को दिया 239 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, लखनऊ की टीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 238 रनों का लक्ष्य केकेआर की टीम को दिया. लखनऊ की टीम के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन से सर्वाधिक रन बनाए. मिचेल मार्श ने 81 रनों की पारी खेली और निकोलस पूरन ने नबाद 87 रन बनाए.

वहीं, 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए 8 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 109 रन बना दिए हैं.  केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों पर 40 रन बना दिए हैं. वहीं, सुनील नरेन 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं और क्विंटन डिकॉक को अकाशदीप ने 15 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग11: मिशेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11:  क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

error: Content is protected !!