तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत व 1 घायल

तमिलनाडु। विरुधुनगर जिले में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट  हो गया. इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट केमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ. अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. इस फैक्ट्री 80 से अधिक मजदूर काम करते हैं.

पटाखा बनाने वाली यह फैक्ट्री अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है. यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम चल रहा था और कर्मचारी अपने नियमित काम पर लगे हुए थे. वहीं, मृतकों की पहचान वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम के रूप में की गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!