महाराष्ट्र के सांगली में उर्वरक प्लांट में विस्फोट, तीन लोगों की मौत 9 घायल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र के सांगली जिले की कडेगांव तहसील के शालगांव MIDC स्थित म्यांमार केमिकल कंपनी में केमिकल रिएक्टर में गुरूवार की शाम विस्फोट के बाद गैस रिसाव हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं. कडेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया कि संयंत्र में गैस रिसाव होने के कारण करीब 12 लोग प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो महिला कर्मचारियों और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई जबकि नौ लोगों का इलाज जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया. विशेषज्ञों की एक टीम को गैस के रिसाव को रोकने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भेजा गया. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलने को कहा गया है. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है वही 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.