दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में तेज धमाका हुआ है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने जानकारी मिलते ही अपनी एक टीम को मौके पर भेज दिया है. वह घटना स्थल पर धमाके के बारे मिले कॉल की जानकारी ले रहे हैं. पुलिस ने कहा कि जोरदार धमाका प्रशांत विहार के एक पीवीआर मल्टीप्लेक्स के पास हुआ है. पुलिस की एक टीम ब्लास्ट के कारणों की तलाश कर रही है.

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि गुरुवार सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की जानकारी मिली थी. कॉल मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. धमाके के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. घटना स्थल पर CRPF कैंप जैसा ही सफेद पाउडर मिला है. मौके पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षा टीम को बुलाया गया है. इस धामके में एक शख्स को आंख में मामूली चोट भी आई है. यह धमाका प्रशांत विहार में बंसीवाला स्वीट के पास हुआ है. स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!