Uttar Pradesh

अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, 9 घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम कर रही पांच महिलाओं की मौत हो गई,जबकि 9 अन्य लोग घायल हैं. बता दें कि मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी कला गांव का है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फैक्ट्री शेफूर अहमद पुत्र केसर अहमद जो कि जिला हापुड़ का रहने वाला है. सोमवार दोपहर विस्फोट हो गया. जिसमें पांच महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 9 घायल हो गए है. मृतक महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. विस्फोट किस कारण हुआ उसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

error: Content is protected !!