न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के एक परीक्षा केंद्र पर हुई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी है. 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा की तारीख़ की घोषणा अलग से की जाएगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई परीक्षा के दौरान सेंटर पर खूब हंगामा हुआ था. इस हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया था.
पटना के डीएम ने रविवार को आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. ’13 दिसंबर को BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हंगामा करने वालों में परीक्षार्थियों के रूप में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल थे. उनका एक ग्रुप परीक्षा भवन के बाहर भी मौजूद था. ये लोग बाहर से हंगामा करने के लिए तैयार थे. ये लोग एग्जाम कैंसिल करवाना चाहते थे.’
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, कुछ कदाचारियों की सजा राज्य के सभी 911 सेंटर के अभ्यर्थियों को नहीं दी जा सकती, जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा में शामिल होकर अपना भाग्य आजमाया था. आयोग उनको टॉर्चर नहीं कर सकता. आयोग ने यह भी कहा कि पटना के बापू सभागार परीक्षा केंद्र की परीक्षा के बाद एक साथ ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. आयोग ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा.
