Bihar Bihar Elections 2025 National Politics

“100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता”, अमित शाह का RJD पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजद पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद ने दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देकर यह दिखा दिया है कि वह अपराध और भय की राजनीति से उबर नहीं पाई है. अमित शाह ने कहा, “चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएं, कोई भी बिहार के लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सीवान के बहादुर लोगों ने कभी अपराधियों के आगे सिर नहीं झुकाया.”

उन्होंने याद दिलाया कि शहाबुद्दीन के खिलाफ करीब 75 मामले दर्ज थे और उसने कई जघन्य अपराध किए, लेकिन बिहार की जनता ने हमेशा उसके खिलाफ आवाज उठाई. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने ‘जंगलराज’ से मुक्ति पाई है. घुसपैठियों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि सीवान में घुसपैठियों को रहने दिया जाए, लेकिन एनडीए सरकार का वादा है कि देश में एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा.”

अमित शाह ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार ‘असली दिवाली’ मनाएगा, जब जनता लालू यादव और उनके बेटे को करारी हार देगी. उन्होंने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सुशासन की नींव रखी, और अब बिहार सुशासन से समृद्धि की ओर बढ़ेगा. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

error: Content is protected !!