अंग्रेज़ी शर्म नहीं, शक्ति है, अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार

गृह मंत्री अमित शाह के अंग्रेजी को लेकर दिए बयान के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाषा कोई बाधा नहीं बल्कि एक पुल है जो हर बच्चे को समान अवसर प्रदान करती है. बता दें कि एक किताब के विमोचन के दौरान शाह ने कहा था कि मैं जो कहता हूं उसे याद रखें और मेरी बात ध्यान से सुनें. वह समय दूर नहीं जब इस देश में अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को शर्म महसूस होगी. हमारे देश की भाषाएं हमारी संस्कृति के रत्न हैं. उनके बिना हम भारतीय नहीं हैं…विदेशी भाषा के साथ भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.

वहीं, इसको लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अंग्रेज़ी बाँध नहीं, पुल है. अंग्रेज़ी शर्म नहीं, शक्ति है. अंग्रेज़ी ज़ंजीर नहीं – ज़ंजीरें तोड़ने का औज़ार है. BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का ग़रीब बच्चा अंग्रेज़ी सीखे – क्योंकि वो नहीं चाहते कि आप सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें. आज की दुनिया में, अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा – क्योंकि यही रोज़गार दिलाएगी, आत्मविश्वास बढ़ाएगी. भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है, ज्ञान है. हमें उन्हें संजोना है – और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेज़ी सिखानी है. यही रास्ता है एक ऐसे भारत का, जो दुनिया से मुकाबला करे, जो हर बच्चे को बराबरी का मौका दे.

error: Content is protected !!