इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और यशस्वी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है. वहीं, अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी हुई है. मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने से पूर्व इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा. वहीं, पहले टेस्ट मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर रही है. इस मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपी गई है. वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 317वें प्लेयर हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

error: Content is protected !!