इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया. लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में चार साल बाद वापसी हुई है. आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड 5 विकेट से जीता था. अब इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करते हुए जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है. बता दें कि आर्चर ने परिवार में इमरजेंसी के चलते एजबेस्टन टेस्ट से अपना नाम वापल ले लिया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
