उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया का झारखंड के जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस ने अनकाउंटर कर दिया है. बता दें कि अनुज कनौजिया पर 2.5 लाख रुपये का इनाम था. जानकारी के अनुसार, पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया जमशेदपुर में छिपा हुआ है. इसी आधार पर यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया.
अनुज कनौजिया कुख्यात अपराधी था और मुख्तार अंसारी का खास शूटर माना जाता था. वह मऊ जिले का रहने वाला था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी सहित 24 से ज्यादा मामले दर्ज थे. अनुज पिछले 5 साल से फरार था. पुलिस की कई टीमें उसे ढूंढ रही थीं, लेकिन वह बार-बार बच निकलता था. वहीं, यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. सरकार माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि राज्य में अपराध को खत्म किया जा सके.
