झारखंड के चाईबासा में मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया. मारे गए नक्सली पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

अपटन झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक हमला किया, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगलों में भाग गए. इसके बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो एक नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान अपटन के रूप में हुई.

घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और इसी दिशा में अभियान लगातार जारी है.

error: Content is protected !!