झारखंड और छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, कई नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी

झारखंड और छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई माओवादियों को मार गिराया है. बुधवार सुबह झारखंड के गुमला जिले में बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के जंगल में झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और अन्य सुरक्षा बलों ने जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के माओवादियों के साथ मुठभेड़ की. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें से एक छोटू उरांव पर ₹5 लाख का इनाम था. मौके से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.

इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में भी सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के दो शीर्ष नेता—कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी मारे गए. उनके पास से एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद हुआ।.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल लगातार माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर रहे हैं और “लाल आतंक” की रीढ़ तोड़ रहे हैं. इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 249 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल और स्थानीय लोगों का भरोसा दोनों बढ़ा है.

error: Content is protected !!