जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का आज तीसरा दिन है। रविवार को सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया, जिसके साथ इस ऑपरेशन में अब तक कुल तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया गया था, जिनमें एक की पहचान हारिस नजीर के रूप में हुई है। ये आतंकी अखल क्षेत्र के जंगलों में छिपे हुए थे। मुठभेड़ के दौरान सेना का एक अधिकारी घायल हुआ है, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की रात भी इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षा बलों ने ड्रोन की मदद से जंगल में पड़े आतंकियों के शवों की पुष्टि की है। हारिस नजीर को शनिवार सुबह जबकि दूसरे आतंकी को दोपहर में मारा गया था। तीसरे आतंकी को रविवार को मार गिराया गया। इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र को पूरी तरह से घेरकर तलाशी अभियान चला रही है।
