National

उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलावर दोपहर करीब 3 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए. इसी बीच गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया.

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इस बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें हमारे एक बहादुर को गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई. अभियान अभी भी जारी है.

error: Content is protected !!