छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बीच बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ चल रही है. यह कार्रवाई एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और नारायणपुर की टीम मिलकर कर रही है. अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव रॉय ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की है. यह मुठभेड़ पूर्व बस्तर इलाके में हो रही है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य रखा है. लगातार दबाव के चलते कई नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं.


