छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार शाम से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अबतक चार माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम से ही सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने अब तक मुठभेड़ स्थल से चार माओवादियों के शव और इंसास, एसएलआर राइफलों सहित कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री अन्य सामान बरामद किया है. उन्होंने बताया कि चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती. अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
