जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िलें में सेना और आतंकियों के बीच मुड़भेड़

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुड़भेड़ हुई है। सुरक्षा बलों से आतंकियों का सामना हुआ और दोनों ओर से कुछ राउंड गोलियां चलाई गई हैं. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ के चतरू में सर्च अभियान शुरू किया. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है.

बता दें कि पिछले महीने 13 सितंबर को किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में आतंकियों की गोलीबारी में दो जवान शहीद हुए थे और कई घायल हो गए थे. इसके बाद 21 सितंबर को भी इसी इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी.