एलन मस्क ने बेच दिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X , पढ़िए किसने ख़रीदा

अमेरिका के बिजनेसमैन एलन मस्क ने कुछ साले पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था. अब मस्क ने कई बदलाव करने के बाद X को बेच दिया है. X को एलन मस्क की ही दूसरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने खरीदा है. 33 अरब डॉलर में ये डील हुई है. भारतीय करेंसी में ये रकम करीब 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर एलन मस्क ने दी. बताया जा रहा है कि इस डील का मकसद xAI की AI स्‍पेशलाइजेशन को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाना है.

मस्क ने अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह कदम xAI की उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता और विशेषज्ञता को X के विशाल उपयोगकर्ता आधार के साथ संयोजित करके अनंत संभावनाओं को सामने लाएगा। इस सौदे में xAI का मूल्यांकन 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर और X का मूल्यांकन 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर रखा गया है।

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जो अब X के नाम से जाना जाता है। यह सौदा अक्टूबर 2022 में किया गया था, और इसके बाद मस्क ने प्लेटफॉर्म को नए तरीके से विकसित करने की दिशा में कदम उठाए, जिसमें हाल ही में xAI के साथ 33 बिलियन डॉलर का मूल्यांकन शामिल है।

error: Content is protected !!