कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर चुनाव आयोग पर चुनाव में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कथित तौर पर कुछ सबूत भी दिखाए. राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर उनसे प्रमाण के साथ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें. नहीं तो वो अपने बयान वापस लें और जनता को गुमराह न करें.
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपात्र मतदाताओं के जुड़े और पात्र मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप पर शपथ पत्र मांगा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को 8 अगस्त को 1 से 3 बजे तक मिलने का समय भी दिया है.
कर्नाटक सीईओ द्वारा जारी पत्र पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक नेता हूं. मैं जनता से जो कहता हूं, वही मेरे शब्द हैं. सार्वजनिक रूप से सबके सामने मैं ये बातें कह रहा हूं. इसको ही आप मेरी शपथ मानिए. राहुल गांधी ने आगे कहा कि वे जिन आंकड़ों का जिक्र कर रहे हैं. वह उनका नहीं है बल्कि चुनाव आयोग का है. हम वही डाटा दिखा रहे हैं जो आयोग का है.
