गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की जांच

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पल्टफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है. एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.

error: Content is protected !!