Bihar Bihar Elections 2025 National

दो राज्यों में वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर को भेजा नोटिस

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया है, क्योंकि उनका नाम बिहार और पश्चिम बंगाल- दोनों जगह की मतदाता सूची में दर्ज पाया गया है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर का नाम कोलकाता के 121 कालीघाट रोड पते पर दर्ज है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भवानीपुर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय का पता भी है. वहीं, बिहार में वे 209-कराहगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं.

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 के तहत कोई व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हो सकता. इस नियम का उल्लंघन अधिनियम की धारा 31 के तहत दंडनीय अपराध है. आयोग ने प्रशांत किशोर से तीन दिनों के भीतर इस मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जन सुराज पार्टी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में दो राज्यों में नाम दर्ज होने का मामला उनके लिए नई कानूनी और राजनीतिक परेशानी खड़ी कर सकता है.

error: Content is protected !!