भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सभी 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) की समयसीमा 7 दिन बढ़ा दी है। अब ड्राफ्ट वोटर रोल 9 दिसंबर के बजाय 16 दिसंबर को प्रकाशित होगा, जबकि मतदाता सूची अपडेट का कार्य 4 दिसंबर की बजाय 11 दिसंबर तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग ने यह फैसला राजनीतिक दलों की चिंताओं के बाद लिया। दलों ने शिकायत की थी कि कई क्षेत्रों में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की कमी के कारण समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो रहा है। इसके मद्देनजर SIR फेज-2 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में लागू है।
इससे पहले आयोग ने बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर और अन्य चुनावी अधिकारियों के वेतन और इंसेंटिव में वृद्धि की थी। अब बीएलओ की सैलरी दोगुनी कर दी गई है, जबकि सुपरवाइजर्स के वेतन और इंसेंटिव भी बढ़ाए गए हैं। इसका उद्देश्य फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की मेहनत का सम्मान करना और चुनाव प्रक्रिया को और मजबूत बनाना है। समयसीमा बढ़ाने और वेतन सुधार से चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और मतदान प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।


