एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए सीएम के नाम पर सस्पेंस

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने भारी जीत हासिल की. महायुति गठबंधन को 288 में से 235 सीटों पर जीत मिली. वहीं, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर यानी आज तक ही है.

नए मुख्यमंत्री की शपथ तक एकनाथ शिंदे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज ही राज्य में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. नई सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी CM होंगे.

error: Content is protected !!