मेघालय की राजनीति में मंगलवार का दिन बड़े बदलाव का गवाह बना, जब मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) सरकार के आठ मंत्रियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. यह कदम मंत्रिमंडल पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य राजनीतिक संतुलन साधना और नई साझेदारियों को मौका देना बताया जा रहा है.
इस्तीफा देने वालों में माजेल अम्पारीन लिंगदोह, कोमिंगोन यम्बोन, रक्कम अम्पांग संगमा, अबू ताहिर मंडल, पॉल लिंगदोह, किरमेन श्याला, शकलियार वारजरी और एएल हेक जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं. मुख्यमंत्री संगमा ने इनका सामूहिक इस्तीफा राज्यपाल सीएच विजयशंकर को सौंपा.
सूत्रों के अनुसार, इन मंत्रियों की जगह तीन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन और ब्रेनिंग संगमा. ये नियुक्तियां कोनराड संगमा के दूसरे कार्यकाल को अधिक स्थिर और मजबूत बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम मानी जा रही हैं. राज्यपाल कार्यालय के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. यह बदलाव आगामी पंचायत और लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक समीकरणों को नया रूप देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. अब सबकी निगाहें इन नए चेहरों की जिम्मेदारियों और प्रदर्शन पर टिकी होंगी.
