ED की छापेमारी: 1.68 करोड़ नकद और 6.75 किलो सोना जब्त

बेंगलुरु, 15 अगस्त 2025:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक, गोवा, मुंबई और दिल्ली में छापेमारी की है। यह छापेमारी 13 और 14 अगस्त को करवार (उत्तर कन्नड़), गोवा, मुंबई और नई दिल्ली में की गई। कार्रवाई का दायरा विधायक सतीश कृष्णा सैल उर्फ सतीश सैल और उनसे जुड़े अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं तक फैला हुआ था।

ED की इस छापेमारी में 1.68 करोड़ रुपये नकद, 6.75 किलो सोना (जेवरात और गोल्ड बिस्किट्स) बरामद किया गया है। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, ईमेल, और वित्तीय रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, लगभग 14.13 करोड़ रुपये की बैंक बैलेंस को फ्रीज कर दिया गया है।

बेंगलुरु की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सतीश सैल और अन्य आरोपियों को अवैध रूप से आयरन अयस्क फाइंस के निर्यात में दोषी ठहराया था। इसी के तहत यह जांच और छापेमारी की गई है।

गौरतलब है कि सतीश कृष्णा सैल कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और उत्तर कन्नड़ जिले के करवार विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं। ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ जारी सख्त रवैये का हिस्सा है।

error: Content is protected !!