न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है. राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ईडी ने एक साथ छापा मारा है. ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के अलावा यूपी में भी 10 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली जा रही है.
आपको बता दें, ED ने 3 अक्टूबर को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुहू स्थित बंगला और पुणे के फार्म हाउस को खाली करने का नोटिस भेजा था. यह नोटिस मनी लांड्रिंग के आरोपों के बाद दिया गया था, जिसमें बिटकॉइन के जरिए पैसा हेरफेर करने का आरोप था. राज कुंद्रा ने इस नोटिस के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं, 27 नवंबर को ED ने रेड की योजना बनाई थी, लेकिन कोर्ट की सुनवाई के बाद यह कार्रवाई 29 नवंबर को सुबह 6 से शुरू हुई.
बता दें कि राज कुंद्रा और उनके साथी पर अवैध रूप से पॉर्न वीडियो बनाकर पैसे का लेनदेन करने का आरोप है. क्राइम ब्रांच ने जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था, लेकि उन्हें जमानत मिल गई थी. अब ईडी इस मामले की जांच आर्थिक अपराधों के तहत कर रही है. ईडी ने राज कुंद्रा के घर, ऑफिस और अन्य ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं.