Madhya Pradesh National

मध्य प्रदेश में ED ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर की छापेमारी

मध्य प्रदेश: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक और धनकुबेर कहे जा रहे सौरभ शर्मा और उनके करीबियों के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले ED ने छापेमारी की है. इसके पहले सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त और आयकर विभाग ने शिकंजा कसा था. ED एक इनोवा कार से 52 करोड़ रुपये का सोना और कैश बरामद होने के मामले में भी जांच कर रहा है. यह रेड भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 6 स्थानों पर की गई है.

बता दें कि पिछले सप्ताह भोपाल स्थित सौरभ शर्मा के आवास से लोकायुक्त पुलिस ने 2.85 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया था. इसके बाद 20 दिसंबर को इनकम टैक्स विभाग ने भोपाल में एक इनोवा कार से 52 करोड़ रुपये का सोना और 11 करोड़ रुपये कैश की भी बरामदगी हुई थी. इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सौरभ शर्मा के करीबी चेतन सिंह गौर के नाम पर था. सूत्रों का कहना है कि दोनों मामले एक-दूसरे से संबंधित हो सकते हैं और तथ्यों को खंगाला जा रहा है. आपको बता दें कि सौरभ शर्मा ने करीब साल भर पहले नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.

error: Content is protected !!