ED ने जब्त की जगन मोहन रेड्डी की जमीन, 14 साल पुराने केस में हुई कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आंध्र प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है. यहां ईडी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की 27.5 करोड़ रुपये की शेयर और डालमिया सीमेंट्स भारत लिमिटेड की 377.2 करोड़ रुपये की जमीन को अस्थायी रूप से अटैच किया है. ईडी ने 14 साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की है. हालांकि DCBL ने दावा किया है कि अटैच की गई संपत्ति की कुल कीमत 793.3 करोड़ रुपये है.

बता दें कि यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा 2011 में दर्ज केस से जुड़ी है. आरोप है कि डेलमिया सीमेंट्स ने भरती सीमेंट कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था, जो जगन रेड्डी से संबंधित है. ईडी द्वारा अटैच किए गए शेयर कार्मेल एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म में जगन रेड्डी की हिस्सेदारी से संबंधित हैं.

ED और CBI का कहना है कि DCBL ने जगन रेड्डी से जुड़ी कंपनी रघुराम सीमेंट्स लिमिटेड में 95 करोड़ रुपये का निवेश किया. बदले में  कथित तौर पर राजनीतिक प्रभाव का उपयोग करके कडप्पा जिले में 407 हेक्टेयर के लिए खनन पट्टा प्राप्त किया. एजेंसियों का यह भी दावा है कि यह कोई वैध निवेश नहीं था, बल्कि एक व्यापारिक लेनदेन के रूप में रिश्वत थी, जिसे जगन की अपने पिता, तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी से निकटता के कारण सुगम बनाया गया था.

error: Content is protected !!