National

ED की बड़ी कार्रवाई: 1000 करोड़ के कफ सिरप रैकेट पर देशभर में 25 ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध ट्रेडिंग से जुड़े बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए देशभर में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। लखनऊ ज़ोनल ऑफिस की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे अवैध कारोबार से संबंधित 25 ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई की। जांच में अब तक सामने आया है कि इस रैकेट में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अवैध राशि का इस्तेमाल किया गया है।

छापेमारी उन स्थानों पर की गई जो मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसके सहयोगियों—अलोक सिंह, अमित सिंह तथा संबंधित मैन्युफैक्चरर्स—से जुड़े हुए हैं। आरोपियों पर धोखाधड़ी के जरिए कफ सिरप की अवैध सप्लाई और कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप है। ईडी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर भी तलाशी ली है।

यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, झारखंड के रांची और गुजरात के अहमदाबाद में की गई। इस प्रकरण से जुड़े मामलों में दर्जनों FIR पहले ही दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें अवैध स्टॉकिंग, परिवहन, ट्रेडिंग और सीमा पार सप्लाई जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल अभी भी फरार है और माना जा रहा है कि वह दुबई में छिपा हो सकता है, जबकि उसके पिता भोला प्रसाद सहित अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

error: Content is protected !!