पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर EC की रेड, AAP ने किया पलटवार

दिल्ली चुनाव के बीच अब चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर रेड मारी है । आईडी की टीम दिल्ली स्थित पंजाब सीएम के हाउस की तलाशी ले रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को स्टार प्रचार बनाया है। इसी क्रम में वे दिल्ली में जनसभा और रैली कर रहे हैं। सीएम आतिशी के साथ सीएम मान वीरवार को अमृतपुरी गढ़ी पहुंचे और वहां रैली कर रहे हैं। इस रैली के बीच भगवंत मान को एक फोन आया। रैली के दौरान सीएम भगवंत मान ने फोन पर किससे बात की, ये तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्हें फोन के जरिए पंजाब सीएम हाउस के घर पर रेड पड़ने की सूचना मिली। चुनाव आयोग ने दिल्ली में स्थित कपूरथला हाउस में छापेमारी की। यह पंजाब सीएम भगवंत मान का हाउस है। EC की टीम सीएम हाउस की तलाशी ले रही है।

बता दें कि दिल्ली चुनाव में चुनाव प्रचार जारी है. यमुना विवाद पर अरविंद केजरीवाल का मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयोग का कबाड़ा कर दिया है. राजीव कुमार को भी हम पानी की तीन बोतल भेज देंगे. इसके कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी ने दावा क‍िया क‍ि पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के घर पर चुनाव आयोग की रेड हुई है.

error: Content is protected !!