World

म्यांमार में भूकंप से तबाही, एक हजार पहुंचा मौत का आंकड़ा, भारत ने पहुंचाई मदद

म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आये भयंकर भूकंप ने तबाही मचाकर रख दी है। म्यांमार में इस भूकंप के चलते एक हजार के करीब लोगों कि मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इन मौतों का आंकड़ा आंकड़ा 10,000 तक पहुंच सकता है. अभी भी लगातार झटके महसूस हो रहे हैं, जो लोगों को डरा रहे हैं. शुक्रवार को रात 11:56 बजे म्यांमार में फिर भूकंप के झटके लगे.

स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 11:56 बजे म्यांमार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. यह 10 किमी की गहराई में आया. भूकंप से हुई तबाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई, जिसमें 43 मजदूर फंसे हुए हैं. भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए सी 130 जे विमान के जरिए लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है. म्यांमार में सैन्य शासन होने के बावजूद ट्रंप ने कहा है कि यूएस मदद करेगा. बैंकॉक के जेजे मॉल चतुचक में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यहां जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अभी भी मलबे में 80 के आसपास लोग दबे हुए हैं. 

error: Content is protected !!