पाकिस्तान में भी लगे भूकंप के झटके, दहशद में लोग, 4.3 रही तीव्रता

पाकिस्तान में भी अब भूकंप ने लोगों को दहशद में दाल दिया है । बुधवार को तड़के जब लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे, तभी पड़ोसी मुल्क में भूकंप के झटके से खलबली मच गई। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

दुनियाभर में बीते कई दिनों में अलग-अलग जगहों पर भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से दहशत है। इससे पहले म्यांमार और थाईलैंड में 28 मार्च को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इसके बाद अब पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई।

भूकंप के झटके तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर आए। इससे कई जगहों पर लोग दहशत के मारे घर से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान के उथल से 65 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

error: Content is protected !!