तबाही के बीच लगे भूकंप की झटके, डोली हिमाचल की धरती

लाहौल। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात को भारी बारिश से तबाही हुई है। सूबे की राजधानी शिमला के रामपुर ,कुल्लू और मंडी बादल फटा है। बादल फटने से कई घर बह गए हैं। 48 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। वहीं, लाहौल-स्पीति में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति में बुधवार आधी रात को भूकंप की रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। यह जिला जोन 5 में आता है, जिसके कारण भूकंप यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।मिली जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति में बुधवार आधी रात को भूकंप की रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। यह जिला जोन 5 में आता है, जिसके कारण भूकंप यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

बहरहाल भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जिला के लोग सुरक्षित हैं, ना ही यहां किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकंप से जिला के लोग सुरक्षित हैं लेकिन सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है।