कुल्लू। हिमाचल प्रदेश का युवा नशे के जाल में फंसता जा रहा है। देवभूमि में नशे का काला कारोबार अपने पैर पसार रहा है। सूबे में यह कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश के लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं। वहीं, दूसरी तरफ बाहरी राज्यों से नशा तस्कर यहां आकर युवाओं को नशा बेच रहे हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है और समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है। जहां शाढ़ाबाई में पुलिस ने एक रिहायशी मकान में दबिश देकर हेरोइन की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान खेम राज निवासी शाढ़ाबाई, भोला दत्त निवासी शमशी और प्रवेश कुमार निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। जिस मकान में इन तीनों लोगों ने नशा छुपाया हुआ था- वो मकान खेम राज का है।जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि खेम राज के घर में नशे का कारोबार किया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस ने दबिश देकर घर से 107 ग्राम हेरोइन बरामद की। साथ ही मौके पर मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों में से दो आरोपी हिमाचल से संबंध रखते हैं। जबकि, एक पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने की है।