Jammu & Kashmir National

त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो, आतंकियों के हाथ में बंदूक और चेहरे पर खौफ

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आज यानी 15 मई को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है. त्राल के नादेर गांव में सुरक्षाबलों ने यह एनकाउंटर किया है. बता दें कि अभी भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए ऑपरेशन जारी है.

इस एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आतंकियों को छिपते और फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. एक और फुटेज में एक आतंकी को ढेर होते भी देखा गया है. माना जा रहा है कि कुछ और आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं. बता दें मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकी त्राल के स्थानीय निवासी थे. इनकी पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट्ट के रुप में हुई है.

error: Content is protected !!