DRDO ने माउंटेड गन सिस्टम किया तैयार, 1 मिनट में 6 गोले दागती है ये तोप

अहमदनगर स्थित डीआरडीओ की व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (VRDE) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 155 मिमी × 52 कैलिबर की माउंटेड गन सिस्टम (Mounted Gun System – MGS) को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है. यह तोप प्रणाली भारतीय सेना की फील्ड आर्टिलरी को आधुनिक और अधिक घातक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस गन सिस्टम में ATAGS (Advanced Towed Artillery Gun System) को 8×8 हाई मोबिलिटी व्हीकल पर माउंट किया गया है. यह प्रणाली “शूट एंड स्कूट” क्षमता से युक्त है, यानी फायरिंग के बाद तुरंत स्थान बदलने की सुविधा देती है, जो युद्ध के दौरान एक महत्वपूर्ण रणनीतिक लाभ प्रदान करती है.

माउंटेड गन सिस्टम की अधिकतम फायरिंग रेंज लगभग 45 किलोमीटर है और यह एक मिनट में 5 से अधिक राउंड फायर कर सकती है. इसमें आधुनिक फायर कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन यूनिट और स्वचालित गन अलाइन्मेंट जैसे फीचर शामिल हैं.

इस तकनीक को अब भारत फोर्ज लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया है, जिससे इसका उत्पादन बड़े स्तर पर संभव होगा. यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय रक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

error: Content is protected !!